• Mon. Jun 16th, 2025

Network10 Live

Uttarakhand News Portal

उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सदर हरिगिरि ने वाट्सएप ग्रुप में – उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाते हुए संबंधित व्यक्ति को – विधिक नोटिस जारी किया है।  

Byadmin

May 25, 2025
Breaking news Isolated vector icon. Sign of main news on dark world map background.
Share this

 

उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सदर हरिगिरि ने वाट्सएप ग्रुप में – उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाते हुए संबंधित व्यक्ति को – विधिक नोटिस जारी किया है।

Breaking news Isolated vector icon. Sign of main news on dark world map background.

एसडीएम को किया बदनाम, भेजा नोटिस

जागरण संवाददाता, देहरादूनः उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सदर हरिगिरि ने वाट्सएप ग्रुप में – उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाते हुए संबंधित व्यक्ति को – विधिक नोटिस जारी किया है। यह मामला राज्य सरकार की – अति महत्वकांक्षी परियोजना – रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड से – जुड़ा है। जिसको लेकर इस तरह की सूचना प्रसारित की गई कि प्रस्तावित एलिवेटेड रोड कोरीडोर – के नीचे की भूमि को 143 (आकर्षक घोषित करना) की जा रही है और पट्टे आवंटित किए जा रहे हैं।

उपजिलाधिकारी ने विधिक नोटिस सहारनपुर, उत्तर प्रदेश निवासी अवनीश कुमार जैन को भेजा है। जिसमें आरोप लगाया है कि उन्होंने यूके मीडिया ग्रुप में यह भ्रामक सूचना प्रसारित की है। उपजिलाधिकारी हरिगिरि के अनुसार, देहरादून तहसील में भूमि को 143 करने और पट्टे आवंटित करना उनके क्षेत्राधिकार का मामला है।

सच्चाई यह है कि परियोजना शुरू होने से पूर्व और बाद में इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लिहाजा, भ्रामक जानकारी का एक सप्ताह के भीतर खंडन किया जाए। अन्यथा मानहानि के लिए क्षतिपूर्ति संबंधी बाद सक्षम न्यायालय में दायर कर दिया जाएगा।

Share this

By admin

संविदा कर्मियों के आधार कार्ड सत्यापन की प्रक्रिया महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह न केवल उनकी पहचान की पुष्टि करती है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करती है कि वे सरकारी योजनाओं और लाभों के लिए पात्र हैं या नहीं : डीएम    
जिलाधिकारी के निर्देशों पर पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में नियमित निगरानी करते हुए ट्यूबवेल व नलकूपों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।  
मुख्यमंत्री ने पुरोला स्थित खेल मैदान के उच्चीकरण , मोरी के देवरा गांव में कर्ण महाराज मंदिर के सौंदर्यकरण, नौगांव में रुद्रेश्वर महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण, नौगांव सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का विस्तारीकरण, पुरोला – नौगांव मोटर मार्ग डूकाणा रोड होते हुए मोरी बैंड तक बाईपास का निर्माण एवं मोरी के पट्टी गडूगाड़ के देवजानी ओरा से केदरकांठा तक पर्यटक क्षेत्र के घोषित किए जाने की घोषणा की  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed