• Tue. Jan 21st, 2025

Network10 Live

Uttarakhand News Portal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक निवेशक सम्मेलन में लगभग ढाई से तीन घंटे देश और दुनिया के उद्योगपतियों के साथ रहेंगे

Share this

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ दिसंबर यानी कल वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक निवेशक सम्मेलन में लगभग ढाई से तीन घंटे देश और दुनिया के उद्योगपतियों के साथ रहेंगे

उद्घाटन सत्र के दौरान देश के छह प्रमुख उद्योगपतियों का भी संबोधन होगा, जो उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं के बारे में अपना विजन रखेंगे

उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं के बारे में देश के चोटी के उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, सज्जन जिंदल, चरनजीत बैनर्जी सहित सभी अपना विजन रखेंगे

वैश्विक निवेशक सम्मेलन: पहले दिन उद्योग और ऑटो फार्मा, शिक्षा, स्वास्थ्य और रियल एस्टेट सेक्टर पर आधारित चार सत्र होंगे

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ दिसंबर यानी कल वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वह सम्मेलन में लगभग ढाई से तीन घंटे देश और दुनिया के उद्योगपतियों के साथ रहेंगे। निवेशक सम्मेलन के पहले दिन चार प्रमुख सत्र होंगे। उद्घाटन सत्र के दौरान देश के छह प्रमुख उद्योगपतियों का भी संबोधन होगा, जो उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं के बारे में अपना विजन रखेंगे।

अभी तक प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी का 10 बजकर 20 मिनट पर भारतीय सैन्य अकादमी के हेलीपैड पर आगमन होगा। वहां मुख्यमंत्री और राज्यपाल उनका स्वागत करेंगे। वहां से लगभग तीन किमी की दूरी पर स्थित मुख्य आयोजन स्थल वन अनुसंधान संस्थान के बीच लगभग एक किमी की दूरी तक मानव श्रृंखला के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच पीएम का स्वागत होगा। पीएम साढ़े दस बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

पहले सीएम धामी का संबोधन होगा। इसके बाद 11 बजकर 34 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन होगा और लगभग 12.30 एक बजे के बीच पीएम लाउंज से आईएमए हेलीपैड के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

बता दे कि उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं के बारे में देश के चोटी के उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, बाबा रामदेव, सज्जन जिंदल, संजीव पुरी, बनमाली अग्रवाल और चरनजीत बैनर्जी अपना विजन रखेंगे

सत्र के पहले दिन उद्योग और ऑटो फार्मा, शिक्षा, स्वास्थ्य और रियल एस्टेट सेक्टर पर आधारित चार सत्र होंगे। इन सत्रों में केंद्रीय मंत्री और देश और दुनिया के कई प्रमुख उद्यमी शामिल होंगे। कई देशों के राजदूत भी इन सत्रों में अपनी बात रखेंगे।

इस सम्मेलन के दूसरे दिन आठ सत्र होंगे। इनमें पर्यटन व नागरिक उड्डयन, अवस्थापना, फॉरेस्ट और एलाइड सेक्टर, पार्टनर कंट्री, इंडस्ट्री और स्टार्ट अप, आयुष और वेलनेस, बागवानी और पुष्प उत्पादन, पार्टनर कंट्री सत्र होंगे

Share this

By admin

मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कहा, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय परिसरों में छात्र-छात्राओं मिलेगी सभी सुविधाएं
मुख्यमंत्री धामी जिला अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित से राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में लगातार जानकारी ले रहे हैं
सच्ची खबर यही है : रामनगर चारधाम यात्रा के लिए बस एक अतिरिक्त मार्ग: नैनीताल डीएम वंदना सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed