• Tue. Jan 21st, 2025

Network10 Live

Uttarakhand News Portal

उत्तराखण्ड राज्य रोजगार गारंटी परिषद की बैठक प्रत्येक 3 माह के अन्तराल में आयोजित किया जाने के मंत्री जोशी ने दिए निर्देश

Share this

उत्तराखण्ड राज्य रोजगार गारंटी परिषद की ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक दिए अधिकारियो को यह निर्देश

उत्तराखण्ड राज्य रोजगार गारंटी परिषद की बैठक प्रत्येक 3 माह के अन्तराल में आयोजित किया जाने के मंत्री जोशी ने दिए निर्देश

वृक्षारोपण बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में सही स्थल का चयन किये जाने के मंत्री जोशी ने निर्देश दिये

मंत्री गणेश जोशी का बयान, और अधिकारियो को निर्देश सभी लोगों को योजनाओं का लाभ मिले… इस पर काम हो.

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में महात्मा गांधी नरेगा कियान्वयन, कार्यों के अनुश्रवण एवं योजना के आय व्ययक के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड राज्य रोजगार गारंटी परिषद की बैठक सचिवालय परिसर के वीर चन्द्र सिंट गढ़वाली पंचम तल के सभागार में की गई। जिसमें नामित सरकारी गैर सरकारी सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में मंत्री गणेश जोशी द्वारा निर्देशित किया गया कि बैठक का आयोजन प्रत्येक 3 माह के अन्तराल में आयोजित किया जाना चाहिए। साथ ही मनरेगा योजना के अन्तर्गत सोशल ऑडिट राज्य के सभी विकासखण्डों में ससमय किया जाना आवश्यक है। योजनान्तर्गत केन्द्राभिसरण के सम्बन्ध में समस्त मुख्य विकास अधिकारियो को निदेश दिये गये कि विभागों से समन्वय स्थापित कर योजना के कार्यों में सुधार लाये। वृक्षारोपण बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में सही स्थल का चयन किये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही जल संस्क्षण के सम्बन्ध में टैंक निर्माण के दौरान पोलीविलायन शीट का इस्तेमाल किया जाये जिसस टैंक में रिसाव न हो। बैठक में सचिव ग्राम्य विकास राधिका झा द्वारा सुझाव दिया गया कि सोशल ऑडिट का क्रियान्वयन रोस्टर के आधार पर किया जाय तथा NMMS में जहा उपस्थिति लगने में समस्या आ रही है। उन स्थानों पर जिलाधिकारी द्वारा छूट प्राप्त कर ली जाये साथ ही वित्तीय भौतिक प्रगति जनपदवार रैंकिगवार दी जाय।
नमित गैर सरकारी सदस्यों द्वारा महात्मा गांधी नरेगा में मजदूरी दर बढ़ाये जाने हेतु सुझाव दिये गये, जिसमें मंत्री गणेश जोशी द्वारा अवगत कराया गया कि अन्य राज्यों से तुलना करने के उपरान्त ही प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि समूह में कुछ ही लोगों अग्रणी रहते है,हर जिले हर ब्लॉक में और आम लोग इनका लाभ नहीं ले पाते है। उन्होंने कहा इसके लिए अधिकारियों को सुनिश्चित किया गया है कि सभी लोगों को योजनाओं का लाभ मिले।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष, ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग राधिका झा सचिव आनन्द स्वरूप अपर सचिव ग्राम्य विकास विभाग राजेन्द्र भण्डारी ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्र नगर मठौर सिंह चौहान ब्लॉक प्रमुख कालसी, भारती देवी ब्लॉक प्रमुख घाट चमोली, मुकेश थपलियाल ग्राम प्रधान,जय सिंह ग्राम प्रधान गङ्गाड जाखणीधार, टिहरी गढ़वाल, मीला राणा ग्राम प्रधान सेरा गांव रायपुर देहरादून तथा समस्त जनपदा के मुख्य विकास अधिकारी, उत्तराखण्ड द्वारा पीसी क माध्यम से प्रतिभाग किया गया।

Share this

By admin

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मालसी वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अनुराग सिंह और राजपुर वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अल्का कुल्हान, जाखन वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अमित कुमार और विजयपुर वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी निर्मला थापा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर क्षेत्र वासियों से देहरादून भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पर झूठ, भ्रम और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए जनता से भाजपा को समर्थन देने की अपील की  
प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी जी की सरकार के द्वारा धर्मपुर क्षेत्र का लगातार विकास हो रहा है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed