• Wed. Jan 15th, 2025

Network10 Live

Uttarakhand News Portal

मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कहा आपके बीच में एक सेवक के रूप में कार्य करते हुए देहरादून को सुंदर स्वच्छ हरित रखने का कार्य करूंगा  

Share this

मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कहा आपके बीच में एक सेवक के रूप में कार्य करते हुए देहरादून को सुंदर स्वच्छ हरित रखने का कार्य करूंगा

आज दिनांक 8 जनवरी 2025 को धर्मपुर विधानसभा के विधायक विनोद चमोली जी के नेतृत्व में भाजपा में प्रत्याशी सौरभ थपलियाल रेस कोर्स से प्रारंभ कर विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में लोहिया नगर समाप्त कर 11 वार्डों में रोड-शो एवं जनसभाएं की।

कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के द्वारा सभी अतिथियों और कार्यक्रमों का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी कार्यशैली के अनुसार प्रत्येक बूथ पर योजनाबद्ध कर आगे बढ़ रही है हमारे प्रत्येक बूथ पर भारतीय जनता पार्टी की अपनी समितियां बनी है हम लगातार समितियां से संपर्क करते हुए चुनाव के इस रणभूमि में विजय की ओर बढ़ रहे हैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के तहत भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कार्य कर रहा है हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि घर-घर जाकर अपनी योजनाओं के माध्यम से वोट की अपील कर अधिक से अधिक मतों से सौरभ थपलियाल जी को विजई बनाएं।

विधायक विनोद चमोली ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देहरादून नगर निगम को एक ऐसा मेयर देने जा रही है जो की चुनाव के समय से ही महानगर देहरादून की विकास यात्रा (विजन) को लेकर योजनाओं के माध्यम से जनता के बीच में उतरा है जिसका एक मात्र लक्ष्य है की महानगर देहरादून नगर निगम के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं को दूर कर सेवक के रूप में सेवा करू।
मैंने और भारतीय जनता पार्टी ने धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत जनता के बीच में रहकर कई समस्याओं का निवारण करते हुए अनेकों अनेक कार्य किए हैं आज मैं इस जनसभाओं के माध्यम से आप सबको बताना चाहता हूं। जिस क्षेत्र में हमारा पार्षद भी नहीं था हमारी सरकार ने और मैंने उस क्षेत्र विकास की तीव्रता बढाई है ।
आने वाले चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मत प्रयोग कर यहां के प्रत्याशियों को सेवा करने का मौका दें।

मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी में एक आम कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया है और आज पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास किया है मैं उसे विश्वास से आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं आपके बीच में एक सेवक के रूप में कार्य करते हुए देहरादून को सुंदर स्वच्छ हरित रखने का कार्य करूंगा ।
नगर निगम में सफाई करना तो हमारा उद्देश्य रहेगा ही उसके साथ-साथ समाज में बढ़ रहे नशे के व्यापार को दूर करना भी रहेगा हम लोग देखते हैं कि आज देहरादून शहर में ट्रैफिक भी एक बड़ी समस्या है ट्रैफिक में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को कहीं ना कहीं समस्या का सामना करना पड़ता है हमारा उद्देश्य रहेगा कि इस ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए पहले चरण में योजनाबद्ध कर ट्रैफिक मुक्त कर सकूं।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जगदीश बद्री गढ़वाली सिंगर रेशमा शाह पार्षद प्रत्याशी राखी बर्थवाल पुष्पा नौटियाल उषा चौहान मंजू कौशिक पुष्कर सिंह चौहान दीपक नेगी सुधीर थापा मीता गुप्ता श्रद्धा सेठी सतीश कश्यप जसवीर सिंह दयाराम अनुराधा वालिया शुभम सिम्लटी देवेंद्र बिष्ट यासमीन आलम खान राजेश छेत्री आलोक शर्मा वीरेंद्र रावत संतोष साक्षी शंकर राहुल गुप्ता निशु शैलेंद्र तिवारी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भवदीय
उमा नरेश तिवारी प्रभारी
प्रदीप कुमार अक्षत जैन
सहमीडिया प्रभारी भाजपा देहरादून।
9012522667

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *