• Tue. Jan 21st, 2025

Network10 Live

Uttarakhand News Portal

पूरे देशभर की निगाहें उत्तराखंड के यूसीसी परः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Share this

हर संकल्प होगा पूरा : देश का पहला राज्य उत्तराखंड जहां लागू होगा, समान नागरिक संहिता कानून..

सदियों से चली आ रही कुप्रथाओं पर अंकुश लगाएगे मुख्यमंत्री धामी , उत्तराखंड में लागू होगा UCC..

UCC के लिए उत्तराखंड है तैयार…महिलाओं को मिलेगा सम्मान और समानता का अधिकार….

यूनिफॉर्म सिविल कोड धामी जी का संकल्प : संकल्प जो हो रहा है साकार

आज तक धामी जी ने जो जो कहा वह करके दिखाया.. अपना किया हुआ हर वादा निभाया ( UCC )

यूसीसी को जल्द लागू करेंगे धामी कल इसे सदन मैं प्रस्तुत किया जाएगा, फिर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री धामी ने पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का किया था वायदा… जो हो रहा पूरा…

इतिहास रचने जा रहे है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड

असम समेत कुछ अन्य राज्य भी अब यूसीसी की बात कर रहे हैं उन्हें भी धामी के UCC मॉडल की करनी होगी नकल!

उत्तराखंड का यूसीसी देश के भाजपा शासित राज्यों के लिए एक मिसाल भी बनने वाला है

एक तरफ कमेटी अपना काम करती रही तो दूसरी ओर सीएम धामी इसे लागू करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते रहे….

अहम बात यह है कि इस बिल के लागू होते ही सीएम धामी एक इतिहास रचने वाले हैं (यूसीसी)

सदन से पास होने के बाद इस मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजा जाएगा और उनके हस्ताक्षर होते ही इसे उत्तराखंड में लागू कर दिया जाएगा

मुख्यमंत्री धामी का यूसीसी मॉडल पूरे देश के लिए बनेगा यूसीसी का भारत मॉडल

यूसीसी: सदन में भाजपा का बहुमत है, लिहाजा सदन से पारित होने में भी कोई दिक्कत नहीं हैं…

यूसीसी: इस बिल को मंजूर कराने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र आज से आठ फरवरी तक आहूत किया गया है अब मंगलवार को इस बिल को विधानसभा के पटल पर पेश किया जाएगा..

यूसीसी: उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा जो इस कानून को लागू करेगा

सत्ता में वापस आते ही उत्तराखंड में यूसीसी लागू किया जाएगा सीएम धामी के इस बयान जो मान रहे थे जुमला, उनके गाल पर भी पड़ा करारा तमाचा ….

मंगलवार को ही विस में पेश किया जाएगा यूसीसी बिल, राज्यपाल की मंजूरी के बाद तत्काल ही होगा लागू

पूरे देशभर की निगाहें उत्तराखंड के यूसीसी परः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

और फिर राज्यपाल के हस्ताक्षर होते ही यूसीसी को उत्तराखंड में लागू कर दिया जाएगा…

देहरादून

उत्तराखंड में कॉमन सिविल कोड (यूसीसी) लागू करके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इतिहास रचने की और हैं। मंगलवार को विधानसभा में पेश करके इस पर फिर चर्चा कर मंजूर कराया जाएगा और फिर राज्यपाल के हस्ताक्षर होते ही यूसीसी को उत्तराखंड में लागू कर दिया जाएगा। उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा जो इस कानून को लागू करेगा एक बात और उत्तराखंड का यूसीसी देश के भाजपा शासित राज्यों के लिए एक मिसाल भी बनने वाला है

2022 में मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद तत्कालीन सीएम धामी ने पहली बार कहा था कि सत्ता में वापस आते ही उत्तराखंड में यूसीसी लागू किया जाएगा। सीएम धामी के इस बयान को पहले तो महज एक जुमला ही माना गया। लेकिन नतीजा आने के बाद धामी ने फिर से सीएम की शपथ ली तो सबसे पहले इसी दिशा में कदम बढ़ाया। उन्होंने उच्चतम न्यायालय की सेवा निवृत्त जस्टिस रंजना देसाई की अध्यक्षता में एक यूसीसी ड्राफ्ट कमेटी का गठन कर दिया। एक तरफ कमेटी अपना काम करती रही तो दूसरी ओर सीएम धामी इसे लागू करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते रहे

2 फ़रवरी को पहले कमेटी ने अपना ड्राफ्ट धामी सरकार को सौंप दिया। धामी सरकार ने तत्काल ही विधिक औपचारिताएं पूरी कीं और इस ड्राफ्ट को कैबिनेट से भी मंजूर करवा लिया। इस बिल को मंजूर कराने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र आज से आठ फरवरी तक आहूत किया गया है अब मंगलवार को इस बिल को विधानसभा के पटल पर पेश किया जाएगा। सदन में भाजपा का बहुमत है, लिहाजा सदन से पारित होने में भी कोई दिक्कत नहीं हैं। सदन से पास होने के बाद इस मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजा जाएगा और उनके हस्ताक्षर होते ही इसे उत्तराखंड में लागू कर दिया जाएगा

अहम बात यह है कि इस बिल के लागू होते ही सीएम धामी एक इतिहास रचने वाले हैं। देश के कई राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं। पर इस दिशा में कदम केवल धामी सरकार ने ही आगे बढ़ाया है। उत्तराखंड इस यूसीसी को लागू करने वाला देश का पहला राज्य होगा। असम समेत कुछ अन्य राज्य भी इसकी बात कर रहे हैं पर उन्हें उत्तराखंड के बिल की ही नकल करनी होगी

सीएम धामी ने मीडिया से कहा कि आज पूरे देश की निगाहें उत्तराखंड के इस बिल पर लगी हैं। हर कोई जानना चाहता है कि उत्तराखंड ने इस बिल में क्या किया है। प्रधानमंत्री जी का हमें पूरा आशीर्वाद है। उन्हीं की प्रेरणा से यह काम किया जा रहा है..

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed