Share this
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी वासियों ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है
देहरादून, 12 जनवरी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज वर्चुअल माध्यम से आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत मसूरी नगर पालिका परिषद के चुनावों के लिए भाजपा का संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भरोसा जताया कि मसूरी वासियों ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका परिषद के चुनावों में कमल खिलना तय है। इस दौरान उन्होंने मसूरी वासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी कैलाश पंत, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मीरा सकलानी, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।