पौड़ी, ऋषिकेश के पास स्थित नीलकंठ महादेव से भाई योगी को दोबारा सीएम बनाने की मनोकामना पूर्ण होने के बाद अब उनकी बहन को मोदी के बाद उनके देश की कमान संभालने का है भरोसा |

0
149

पौड़ी, ऋषिकेश के पास स्थित नीलकंठ महादेव से भाई योगी को दोबारा सीएम बनाने की मनोकामना पूर्ण होने के बाद अब उनकी बहन को मोदी के बाद उनके देश की कमान संभालने का है भरोसा | मीडिया से बातचीत के दौरान छोटी बहन शशि ने योगी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर कहा कि उनको दोबारा यूपी का मुख्यमंत्री बनते देखने की उनकी मनोकामना पूर्ण हुई है । अब आगे मैं उनको देश का प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती हूं। जब तक मोदी जी पीएम हैं वही रहें फिर अपनी जिम्मेदारी योगी को दे दें।

उन्होंने मुलाक़ात को लेकर बातों बातों में खुलासा भी किया कि मैं विगत 30 वर्षों में एक बार भाई योगी से 2017 चुनाव प्रचार के दौरान मिली थी और शीघ्र ही उनकी दोबारा मिलने की इच्छा पूरी होने वाली है | क्यूंकि गांव के स्कूल में अपने गुरु अवैद्यनाथ की मूर्ति का विमोचन करने योगी आने वाले हैं। शशि ने योगी से किसी तरह की मदद से इंकार करते हुए कहा कि मुझे या हमारे परिवार को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं चाहिए। हम तो ईश्वर से प्रार्थना करते है कि वो लोगों की सेवा करते रहें और एक दिन देश के प्रधानमंत्री बने ।18 साल की उम्र में घर छोड़ देने वाले महंत योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की कमान संभालने जा रहे हैं। सीएम योगी के शपथ ग्रहण को लेकर चल रही तैयारियों के बीच उनकी बहन ने एक भावुक अपील की है। योगी की बहन शशि सिंह ने बुधवार को योगी आदित्यनाथ से अपील की कि एक बार घर आकर मां से मिल लें। शशि ने उस समय को भी याद किया है जब योगी ने घर छोड़ा था। हाल ही में एक टीवी चैनल पर जब उन्हें चाय बेचती बहन की तस्वीर दिखाई गई थी तो योगी ने कहा था कि यूपी की जनता ही उनका परिवार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here