• Wed. Jan 15th, 2025

Network10 Live

Uttarakhand News Portal

56 मेडिकल फैकल्टी की पदोन्नति को सरकार की मंजूरी : धन सिंह 

Share this

सूबे के चिकित्सा शिक्षा विभाग में बंपर प्रमोशन: धन सिंह रावत

 

56 मेडिकल फैकल्टी की सरकार की मंजूरी: धन सिंह

विभिन्न सांस्कृतिक मेडिकल ऑर्केस्ट्रा द्वारा निर्मित: धन सिंह

 

दस्तावेज़, 20 अगस्त 2024

सूबे के चिकित्सा शिक्षा विभाग में लंबे समय से मेडिकल फैकल्टी के लिए प्रमोशन का इंतजार किया जा रहा है। सरकार ने इस साल विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर के रिक्त पदों पर 56 सहयोगियों की प्रोन्नति को मंजूरी दे दी है। साथ ही इनमें प्रमुख राष्ट्रों के विभिन्न राष्ट्रीय व्यावसायिक कलाकारों में विषयवार पद की स्थापना भी की गई है। प्रदेश के मेडिकल फैकल्टी की प्रयोगशाला में तेजी से आएगी साथ ही फैकल्टी की भी कमी दूर होगी।

 

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन राजकीय चिकित्सा संकाय में एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर के कुल 56 मेडिकल फैकल्टी के डॉक्टरों की संस्तुति की रिक्तियां की गईं। जिसे राज्य सरकार ने अपनी स्वीकृत प्रस्ताव कर दिया है। जिसमें 34 एसोसिएट प्रोफेसर को एसोसिएट प्रोफेसर और 22 एसोसिएट प्रोफेसर को प्रोफेसर के पद पर एसोसिएट प्रोफेसर और विषय-वस्तु की फोर्स तैयार की गई है। नेशनल मेडिकल एकेडमी में एनेस्थिसियोलॉजी के तहत एसोसिएटेड प्रोफेसर के 34 सहयोगियों की ओर से चार मेडिकल फैकल्टी को बढ़ावा दिया गया। इसी प्रकार के जर्नल में पांच, कम्यूनिटी मेडिसिन थ्री, एनाटॉमी, मेडिसिनलोलॉजी, जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, जनरल सर्जनी और सिंगिंग में दो-दो जबकि फिजियोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, बीएलडी बैंक, माइकबायोलॉली, साइकेट्री, आर्थोपेडिक्स, ई एनटी, रेडियोथेरेपी, मेडिसिन और न्यूरोलॉजी सर्जरी में एक-एक फैकल्टी शामिल है। इनमें से अलग-अलग विषयों की 20 मेडिकल फैकल्टी को दून मेडिकल कॉलेज, 06 को मेडिकल फैकल्टी और 04-04 मेडिकल फैकल्टी को श्रीनगर एवं मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है।

 

इसी प्रकार के एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर के 22 प्रोफेसरों की ओर से फ़ोर्ट के अंतर्गत एक्नोटामी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, कम्यूनिटी मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जनी एवं आप्थेलमोलॉजी विभाग में दो-दो एसोसिएट प्रोफेसरों का प्रमोशन किया गया। जबकि जर्नल, फॉरेंसिक मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, स्किन एंड वीडियो, आर्थोपेडिक्स, सिंगिंग, एनेस्थिसियोलॉजी और डेंटिस्ट्री विभाग में एक-एक एसोसिएट प्रोफेसर का प्रोफेसर पद प्रोन्नति की गई। जिसमें 12 प्रोफेसर को दून मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था जबकि 03-03 में श्रीनगर एवं हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में 02 और रुद्रपुर में 01-01 प्रोफेसर को भेजा गया था। इन फैकल्टी की मेडिकल लैबोरेट्री से संबंधित कोचिंग में कोचिंग से बेहतर इलाज मिल।

 

रिपोर्ट-

चिकित्सा शिक्षा विभाग में यूरोप से समय के बाद 34 एसोसिएट प्रोफेसर और 22 एसोसिएट प्रोफेसर का प्रमोशन किया गया है। सरकार का लक्ष्य मेडिकल कोचिंग में शत-प्रतिशत फैकल्टी का लेबल लगाना है, इसके लिए सरकार की ओर से सभी प्रयास किए जा रहे हैं।- डॉ. धन सिंह रावत, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड सरकार।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *