• Sat. Jun 14th, 2025

Network10 Live

Uttarakhand News Portal

देहरादून जिले में सोमवार को 6 अवैध मदरसे सील किए गए है

Share this

 

देहरादून जिले में सोमवार को 6 अवैध मदरसे सील किए गए है

देहरादूनः जिले में अवैध रूप से चल रहे मदरसों के खिलाफ धामी सरकार की ताबड़तोड़ कारवाई शुरू हो गई है। देहरादून जिले में आज 6 अवैध मदरसे सील किए गए है। उत्तराखंड में पुलिस सत्यापन कार्रवाई के दौरान 500 से अधिक अवैध मदरसे प्रकाश में आए हैं। बीते कल पांच अवैध मदरसे और एक अवैध रूप से बनाई जा रही मस्जिद को प्रशासन ने सील किया।

आज प्रशासन ने विकासनगर क्षेत्र में छह मदरसों को सील कर दिया जो बिना सरकारी अनुमति के चलाए जा रहे थे। इमाम उल उलूम नाम का एक मदरसा घर से ही चलाया जा रहा था। बिना अनुमति के चल रहे इस मदरसे की हालत चिंताजनक थी। बच्चे वहां कैसे पढ़ रहे थे, यह देख प्रशासनिक टीम भी हैरान रह गई।

विकासनगर क्षेत्र में ही ईसात रहमिया मदरसा, अलवर नूर उल हुदा मदरसा, कासिम उल उलूम मदरसा, मदरसा इस्लामिया अरबिया उलूम को एसडीएम विनोद कुमार के साथ आई अल्पसंख्यक विभाग और अन्य विभागों की टीम ने सील कर दिया।
डीएम सविन बंसल ने बताया कि अभी तक कुल 11 अवैध मदरसे सील किए गए है। इन सभी मदरसों के संचालकों की खातों की जांच और यहां पढ़ने वाले बच्चों के सत्यापन की कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि देहरादून जिले में जितने भी मदरसे अवैध रूप से संचालित हो रहे है उन पर कारवाई की जा रही है।

उधर एसएसपी अजेय सिंह ने बताया कि अवैध मदरसों के मामले पुलिस सत्यापन जांच में सामने आए है इनकी गहनता से जांच हमारी एजेंसियां कर रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है अवैध अतिक्रमण, अवैध मदरसों के बारे में पूर्व में चेतावनी दी गई थी कि ये लोग खुद ही सब कुछ ठीक कर ले, अब कारवाई शुरू हुई है जोकि रुकेगी नहीं।

Share this

By admin

संविदा कर्मियों के आधार कार्ड सत्यापन की प्रक्रिया महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह न केवल उनकी पहचान की पुष्टि करती है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करती है कि वे सरकारी योजनाओं और लाभों के लिए पात्र हैं या नहीं : डीएम    
जिलाधिकारी के निर्देशों पर पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में नियमित निगरानी करते हुए ट्यूबवेल व नलकूपों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।  
मुख्यमंत्री ने पुरोला स्थित खेल मैदान के उच्चीकरण , मोरी के देवरा गांव में कर्ण महाराज मंदिर के सौंदर्यकरण, नौगांव में रुद्रेश्वर महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण, नौगांव सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का विस्तारीकरण, पुरोला – नौगांव मोटर मार्ग डूकाणा रोड होते हुए मोरी बैंड तक बाईपास का निर्माण एवं मोरी के पट्टी गडूगाड़ के देवजानी ओरा से केदरकांठा तक पर्यटक क्षेत्र के घोषित किए जाने की घोषणा की  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *