• Tue. Feb 18th, 2025

Network10 Live

Uttarakhand News Portal

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ने लगाया देवबंद में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 251 रोगियों ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाया  

Share this

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का 251 मरीजों ने उठाया लाभ

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ने लगाया देवबंद में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 251 रोगियों ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाया

 

महंत इंदिरेश अस्पताल की ओर से मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी गई. मरीजों की ई सी जी व अन्य जांचें भी निशुल्क की गई

 

 

 

 

 

देहरादून।

 

 

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल पटेल नगर देहरादून की ओर से मदनी नेत्र चिकित्सालय, देवबंद में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 251 रोगियों ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाया. शिविर में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की ओर से मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी गई. मरीजों की ई सी जी व अन्य जांचें भी निशुल्क की गई.

रविवार को मदनी नेत्र चिकित्सालय, देवबंद में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ मुस्लिम फंड के प्रबंधक सुहेल सिद्धकी, डॉ सलीमु रहमान एवम् श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल देवबंद के प्रधानाचार्य विजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के कार्डियोलाॅजी (हृदय रोग विभा) विभाग से डाॅ मोहम्मद काज़िम, मेडिसिन विभाग से डॉक्टर नियाज अहमद एवं डॉ. मोहम्मद राहिल, हड्डी रोग विभाग से डॉ. मोहम्मद बिलाल, नाक कान गला रोग विभाग से डॉ. फात्मा अंजुम, शिशु एवं बाल रोग विभाग से डॉ. शाबान, सर्जरी विभाग से डाॅ शाहजान अहमद और त्वचा रोग विभाग से डाॅ रागिता शर्मा ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया. शिविर में देवबंद, ईदगाह रोड, बडजाउल्लहक, सैनी सराय, पठानपुरा, रेती चैक, कायस्थ वाडा आदि क्षेत्र वासियों में शिविर का लाभ उठाया. शिविर को सफल बनाने में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी सुहेब खान, पवन त्यागी, आदेश कुमार, संजय कुमार, संदीप राणा, कमल राणा, रूपेश कुमार, लाल सिंह, अनस सिद्धकी, अयाज सिद्धकी, सुहेल सिद्धकी, नज़म उस्मानी, फैजी सिद्धकी, असरार फारूकी, शहजाद अंजुम, तारीक उस्मानी का विशेष सहयोग रहा

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed