• Mon. Dec 15th, 2025

Network10 Live

Uttarakhand News Portal

ऑटोमेटिक पार्किंग जनमानस को करेंगे अपनी ओर आकर्षित, निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी  

Share this

 

ऑटोमेटिक पार्किंग जनमानस को करेंगे अपनी ओर आकर्षित, निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी

 

देहरादून शहर में निर्माणाधीन स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का कार्य अंतिम चरण पर, जिलाधिकारी ने दिए कार्यदाई संस्था को सख्त निर्देश पार्किंग के अवशेष कार्य एवं ट्रायल कार्य को शीघ्र पूर्ण करें।*
मा0 मुख्यमंत्री के निर्देश व जिलाधिकारी सविन बंसल के सतत प्रयासों से जनपद देहरादून आधुनिक सुविधायुक्त आटोमेटेड पार्किंग निर्माण कार्य युद्धस्तर पर अग्रसर है। इसी श्रृखला में शहर में शुरूआती चरण में तीन आटोमेटेड पार्किग कार्य अपने अंतिम चरण हैं। यह आधुनिक सुविधा जल्द ही आमजन को उपलब्ध होने जा रही है। इस अत्याधुनिक पार्किंग से तिब्बती मार्केट के सामने, परेड ग्राउंड, तथा कोरोनेशन अस्पताल परिसर में पार्किंग की समस्या काफी हद तक कम होगी साथ ही जनमानस को सुरक्षित व सुविधाजनक वाहन पार्किग की मिलेगी।
जिलाधिकारी के अभिनव पहल से एक ओर जहाँ कोरोनेशन अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अब भौतिक ढांचे को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है, जिससे शहर की चिकित्सा व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित हो सकेगी। वहीं शहर के बढ़ती ट्रैफिक के दृष्टिगत शहर में व्यवस्थित रूप से पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने में डीएम की आइडिया मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। आधुनिकता की दौड़ में ऑटोमेटेड पार्किंग मैदानी क्षेत्रों के वाहनों की पार्किंग के लिए बढ़ावा दे रही हैं। डीएम के आईडिया की उपज ऑटोमेटेड पार्किंग, आगामी भविष्य में शहर के अन्य स्थानों पर देखने को मिलेगा। यह पार्किंग बहुत की कम स्थान पर निर्मित हो जाती है तथा इसे अनयंत्र स्थल पर भी शिफ्ट किये जाने की सुविधा रहती है। ऑटोमेटिक पार्किंग के ट्रायल कार्य युद्ध स्तर पर जारी, मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी शीघ्र ही तीनों ऑटोमेटेड पार्किंग का लोकार्पण करने जा रहे हैं। राज्य को विकास के क्षेत्र में आधुनिकता की ओर ऑटोमेटेड पार्किंग की सौगात मिलने जा रही हैं

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *