• Thu. Mar 27th, 2025

Network10 Live

Uttarakhand News Portal

राज्य के हर पत्रकार साथी के साथ खड़े रहते हैं डीजी तिवारी , ऐसे करते हैं मदद

Share this

कैमरामैन पत्रकार साथी पवन रावत ने दुनिया को बताया कि कैसे हैं डीजी तिवारी…

राज्य के हर पत्रकार साथी के साथ खड़े रहते हैं डीजी तिवारी , ऐसे करते हैं मदद…


बोलता है उत्तराखंड मुख्यमंत्री के निर्देश और मार्गदर्शन पर डीजी तिवारी राज्य के पत्रकारों की हर
समस्या का करते हैं समाधान.. अब इस रिपोर्ट को ही देख लीजिए…

 

 

 

 

 

 

पवन रावत उत्तराखंड में टीवी पत्रकारिता से जुड़े जाने-माने कैमरामैन के रूप में अच्छी पहचान है मृदु भाषी होने के साथ ही बेहद हंसमुख और सभी के साथ मिलजुलकर रहने वाला कैमरा जर्नलिस्ट है
पिछले कुछ समय से पवन परिवार में लगातार हुई कुछ घटनाओं से टूटता चला गया। इस बीच, पवन को एक ऐसी बीमारी का सामना करना पड़ा कि परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी के बीच उसके सामने तमाम चुनौतियां मुँह खोलकर खड़ी हो गई।

और सबसे हैरानी की बात ये कि पत्रकार पवन की मदद के लिए कोई पत्रकार संगठन सामने आना तो दूर किसी ने उसकी सुध तक नहीं ली। बकौल, पवन ‘मैं पिछले कुछ समय से एक बीमारी से जूझ रहा हूँ, पर कोई पत्रकार संगठन काम नहीं आया। मैं उत्तराखंड में पिछले 15 साल से पत्रकारिता कर रहा हूँ पर किसी ने मदत नहीं की। एक दिन मेरे कुछ भाई लोग मुझे DG सर के पास ले गए और उन्हें बताया की पवन रावत की किडनी में कुछ दिक्कत है। ये सुनते ही DG सर ने कहा की इनका सही से इलाज कराओ। मैं मुख्यमंत्री जी से बात करता हूँ और अगले ही दिन DG सर का फोन आया और बोले पवन रावत का सही से इलाज कराओ सरकार पूरा खर्च उठाएगी। तब से मेरा सही से इलाज चल रहा है ये तभी संभव हो पाया जब मुख्यमंत्री धामी जी और बंशीधर तिवारी जी ने मेरी मदद की DG सर आपका और सीएम धामी जी का दिल से धन्यवाद’।

इसलिए कहता हूँ घर में बैठकर कोई मदद नहीं करने आएगा मदद के लिए अप्रोच करना ही होगा….

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *