• Wed. Jan 15th, 2025

Network10 Live

Uttarakhand News Portal

फूल बरसाते यह भी कहते हैं धामी जी तुम जैसा मुख्यमंत्री आज तक उत्तराखंड में नहीं देखा कोई तो बात आपमे है जो विपक्ष के बड़े-बड़े नेता भी आपकी तारीफ करते हैं….

Share this

अगस्त्यमुनि में आयोजित भव्य रोड शो मैं शामिल हर व्यक्ति यही कह रहा था.. पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद..

हज़ारों की संख्या में स्थानीय जनता मुख्यमंत्री धामी का जमकर स्वागत कर रही थीं

धामी जी का स्वागत है: आप राज्यहित में धड़ाधड़ फैसले लेते हैं
नकल विरोधी कानून आप लेकर आए…..

धामी जी आपका स्वागत है : आपका काम बोलता है….. इसलिए यह जनता का सैलाब उमड़ आया..

लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी आपका स्वागत है :लैंड जिहाद पर अपने वार किया…

मुख्यमंत्री जी आपका स्वागत है धर्मांतरण के लिए कठोर कानून आपने बनाया……

मुख्यमंत्री धामी ने प्राचीन देवल से अगस्त्यमुनि के खेल मैदान तक विशाल रोड शो में प्रतिभाग किया और हजारों हजार स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया

पहाड़ से लेकर मैदान तक गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक..हर तरफ एक ही आवाज पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद…..

बहनों की राखी पुष्कर सिंह धामी….
बच्चों के प्यारे मामा पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद..

हर मां की आंखों का लाडला पुष्कर सिंह धामी. बुजुर्गों की दुआएं पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद…

मेरा हर पल और हर श्रण उत्तराखंड के विकास के लिए समर्पित है और जब तक मैं उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य नहीं बना दूंगा तब तक चैन की सांस नहीं लूंगा : धामी..

भगवा ब्रांड पुष्कर सिंह धामी….
सनातन का रक्षक पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद …

मुख्यमंत्री धामी इस दिव्य और भव्य स्वागत से अभीभूत हुए और उन्होंने स्थानीय जनता को कहा कि आपका यह प्यार और प्रेम मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा..

पूरे उत्तराखंड में जिधर देखो उधर पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद …

यह मातृशक्ति का सैलाब यूं ही पहाड़ों में अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री धामी का स्वागत नहीं कर रहा है पढ़े ये पूरी रिपोर्ट..

यह ढोल नगाड़े की थाप, रण सिंह की गूंज और मसक बीन की आवाज…. यूं ही नहीं सुनाई दे रही है….और जगह जगह छतों पर खड़ ये जनता का सैलाब…. धामी जी जिंदाबाद…

फूल बरसाते यह भी कहते हैं धामी जी तुम जैसा मुख्यमंत्री आज तक उत्तराखंड में नहीं देखा कोई तो बात आपमे है जो विपक्ष के बड़े-बड़े नेता भी आपकी तारीफ करते हैं….

पहाड़ से लेकर मैदान तक गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक.हर तरफ एक ही आवाज पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद
बहनों की राखी पुष्कर सिंह धामी….
बच्चों के प्यारे मामा पुष्कर सिंह धामी… हर मां की आंखों का लाडला पुष्कर सिंह धामी. बुजुर्गों की दुआएं पुष्कर सिंह धामी..भगवा ब्रांड पुष्कर सिंह धामी सनातन का रक्षक पुष्कर सिंह धामी. जिधर देखो उधर पुष्कर सिंह धामी. जी हां यह मातृशक्ति का सैलाब यूं ही पहाड़ों में… अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री का स्वागत नहीं कर रहा है…
ये युवा यूं ही पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद के नारे नहीं लगा रहे है.
यह ढोल नगाड़े की थाप रण सिंह की गूंज और मसक बीन की आवाज…. यूं ही नहीं सुनाई दे रही है….
और जगह जगह छतों पर खड़ ये जनता का सैलाब….
फूल बरसाते यह भी… कहते हैं.. धामी जी तुम जैसा . मुख्यमंत्री आज तक उत्तराखंड में नहीं देखा….
कोई तो बात आपमै है…. जो विपक्ष के बड़े-बड़े नेता भी आपकी तारीफ करते हैं….
आपकी सादगी के सभी कायल है …
पीएम मोदी तो हर बार जब भी उत्तराखंड में आते हैं आपकी तारीफ करते हैं आपको अपना मित्र भी कह चुके है…कुछ तो बात आप मे है धामी जी…..

आप राज्यहित में धड़ाधड़ फैसले लेते हैं…
नकल विरोधी कानून आप लेकर आए….
धर्मांतरण के लिए कठोर कानून आपने बनाया….
लैंड जिहाद पर अपने वार किया…
मातृशक्ति के लिए अनेको योजना आपने चला रखी है.
आपके कामों की.. भारत के अन्य राज्यों में भी खूब चर्चा होती है……
और आप भी उत्तराखंड में सबसे पहले सम्मान नागरिक संहिता लाने वाले हैं…..
तो क्यों ना करें हम आपका जमकर ऐसा स्वागत…ऐसा दिव्य और भव्य स्वागत क्योंकि आप हमारे.. आंगन में पधारे हैं….. जी हा अगस्त्यमुनि में आयोजित भव्य रोड शो… मैं शामिल हर व्यक्ति यही कह रहा था.और
हज़ारों की संख्या में स्थानीय जनता मुख्यमंत्री धामी का जमकर स्वागत कर रही थीं.. मुख्यमंत्री धामी ने प्राचीन देवल से अगस्त्यमुनि के खेल मैदान तक आयोजित विशाल रोड शो कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान यहां हजारों की संख्या में स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया…….
मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान स्थानी जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे….
मुख्यमंत्री धामी स्वयं भी स्थानीय जनता पर फूलों की बरसात कर रहे थे…..
मुख्यमंत्री धामी इस दिव्य और भव्य स्वागत से.. अभी भूत हुए .. और उन्होंने स्थानीय जनता को कहा कि आपका यह प्यार और प्रेम मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा….
मेरा हर पल और हर्षण उत्तराखंड के विकास के लिए समर्पित है ….. और जब तक मैं उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य नहीं बना दूंगा तब तक चैन की सांस नहीं लूंगा….

आपको बता दे इससे पहले भी प्रदेश भर में… जहां-जहा मुख्यमंत्री धामी का रोड शो हुआ है … वहां-वहां मातृशक्ति का सैलाब उमड़ आया….
और क्या नौजवान क्या बुजुर्ग… क्या युवा… सब एक ही शुर कह रहे थे..
देवभूमि के दिल में है पुष्कर सिंह धामी….. पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद…

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *